नई दिल्ली: भारत मे टीवीएस इस साल अपना सबसे दमदार लुक वाले स्कूटर इनटॉर्क 210 को भारत मे लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासबात इसका आकर्षक लुक है। जबरदस्त लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स भी इस स्कूटर में देखने को मिलेंगे। जिनमे जीपीएस और टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है।
यह स्कूटर 210 सीसी के पावरफुल इंजन से लैस होगा जिसके पावर और टार्क के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। 14 इंच के बड़े एलाय व्हील्स इस स्कूटर में देखने को मिलेंगे। दुर्गम रास्तों पर अरामदयक राइडिंग के लिए इसमे टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलेंगे।
सूर्य से भी तेज चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आज बन रहे हैं सर्वार्थसिद्धि योग, लग सकती है लॉटरी
ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस भी देखने को मिलेंगे। फुल एलईडी लाइट से लैस इस स्कूटर का फ्यूल टैंक 8.5 लीटर का होगा। राइडर की सुविधा के लिए इस स्कूटर में बड़े बूट स्पेस, जीपीएस सिस्टम और नेविगेशन के साथ बेहद बड़े और आरामदायक सीट देखने को मिलेंगे।
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मुख्य रूप से वेस्पा जिटीएस 300 स्कूटर से होगा।