Tuesday, April 1, 2025

आतंकवादियों की पैरवी करने वालों…सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन के नेताओं को सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रवि किशन के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी तीनों ने ही अपनी हार मान ली है। ये उनकी हार की झुंझलाहट है जो इंडी गठबंधन के नेता राम मंदिर पर भी टिप्पणी करने लगे हैं।

योगी ने कहा कि कोई राम मंदिर को बेकार बता रहा है तो कोई कहता है कि भारत को राम मंदिर से क्या लाभ हुआ। योगी बोले, आतंकवादियों की पैरवी करने वालों तुम्हें तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा। आतंकवाद के खिलाफ पूर्व की सरकारों की लचर रणनीति का खामियाजा हजारों लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामराज्य का मतलब बताते हुए कहा कि रामराज्य का मतलब है कि सबका सम्मान हो, सबकी सुरक्षा हो, सबका विकास हो और बिना भेदभाव के ‘गरीब-कल्याणकारी’ योजनाओं का लाभ सबको प्राप्त हो। योगी बोले आज देश में हर तरफ एक ही गूंज है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।

योगी ने कहा कि आज के इस नए भारत में आपकी आस्था का सम्मान भी है, सुरक्षा भी है, बेटियों के जन्म लेने से लेकर आगे तक उनके लिए तमाम प्रकार की सरकारी योजनाएं हैं जिनका उनको लाभ मिल रहा है। किसानों के लिए भी कई योजनाएं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही हैं। आज किसानों का सम्मान होता है, किसान सम्मान निधि दी जा रही है। रसोई गैस का कनेक्शन भी घर-घर तक पहुंच चुका है। योगी बोले आज सब कुछ अच्छा है और इस अच्छे का श्रेय मोदी जी को तो जाता ही है, उससे ज्यादा श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने अपना वोट देकर, मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles