पंजाब: मंगलवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें विशेष कारणों से विदेश जाना जरूरी है, उन्हें कोविशील्ड की पहली खुराक के 28 दिन के गैप के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नामित योग्य प्राधिकारियों की ओर से 84 दिन के तय गैप से पहले दूसरी खुराक देने के लिए अनुमति देने से पहले जांच की जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लाभार्थियों को समय रहते वैक्सीन दी जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 28 दिन पहले पहली खुराक ले चुके ऐसे लोगों को टीके मुहैया कराने की सिफारिश की है. राज्य सरकार को 18-44 आयु वर्ग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से 15 जून से पहले कोविशील्ड की सीधे 1.56 लाख खुराक की आपूर्ति करने की उम्मीद है. राज्य भी इसी अवधि में भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 36,000 खुराक की सीधी आपूर्ति की उम्मीद कर रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाब में 1,273 और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए. पंजाब में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,82,081 हो गई है. वहीं, मंगलवार को कोरोना से 60 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 15,219 हो गई है. राज्य में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. राज्य में अब कोरोना का इलाज करानेवाले लोगों की संख्या 18,546 हो गई है, जबकि 5,48,316 मरीज ठीक हो चुके हैं.