नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से धमकी भरा एक ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो के जारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला अलर्ट हो गया है। साइबर टीम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है। मंदिर और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जैश की तरफ से ये धमकी तब आई है जब हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने का फैसला किया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए केंद्र की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
इस एनएसजी हब का बेस भी राम मंदिर के पास ही बनकर तैयार हो रहा है। इससे पहले चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद में एनएसजी के हब बनाए गए हैं। बता दें कि आतंकी संगठन जैश पहले भी अयोध्या में हमले को अंजाम दे चुका है। साल 2005 में जैश के आतंकियों ने अयोध्या में हमला किया था। लगभग 15-16 दिन पहले भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पहले इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया गया उसके बार फिर 112 पर कॉल करके धमकी दी गई थी।