Monday, March 31, 2025

हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के बाद से हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई सियासी उठापटक अभी भी जारी है। मौजूदा घटनाक्रम के तहत हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों ने विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा कि ये तीनों ही विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। वहीं, प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट किया था। जिसके बाद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे। इसी के बाद से हिमाचल की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है।

अब इन तीनों निर्दलीया विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। तीनों विधायकों ने विधानसभा में जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ये तीनों अब राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे जहां वो बीजेपी की सदस्यता लेंगे।

बता दें कि आगामी एक जून को हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर लोकसभा चुनाव और कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इन तीन विधायकों के इस्तीफा देने से प्रदेश की वर्तमान में 9 विधानसभा क्षेत्र की सीटें खाली हो गई हैं। वहीं, अगर इन सीटों पर बीजेपी को चुनाव में जीत मिलती है तो प्रदेश में सुक्खू सरकार पर संकट के बादल छा सकते हैं। कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के बागी विधायक राजिंदर राणा ये दावा कर चुके हैं कि बहुत जल्द ही प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार गिरने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles