जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवानों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को किया ढेर

Jammu Kashmir Hindi News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों जवानों ने मार गिराया है. पुलिस ने आज  ये जानकारी दी. आपको बता दें कि नागबल इलाके के हुशंगपोरा गांव में मंगलवार यानी बीते शोपियां पुलिस द्वारा आतंकियों की उपस्थित के संबंध में मिली विशेष जानकारी पर एक्शन लेते  हुए पुलिस, सेना और CRPF द्वारा संयुक्त मुठभेड़ और तलाशी अभियान शुरू किया गया था

पुलिस ने बताया कि, ‘तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध जगहों की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी , जिसका जमकर मुकाबला किया और एनकाउंटर शुरू हो गया.’ उन्होंने बताया, ‘एनकाउंटर में, बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकियों मारे गए और उनके शव भी बरामद कर लिए गए.’

ढेर हुए आतंकवादी की पहचान लादी इमामसाहिब निवासी दानिश खुर्शीद भट, अमरबुग इमामसाहिब निवासी तनवीर अहमद वानी और चेरमार्ग निवासी तौसीफ अहमद भट के तौर पर हुई है 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles