नई दिल्लीः किडनी सर्जरी की वजह से तीन महीने तक कामकाज से दूर रहे अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार फिरसे संभाल लिया है. बता दें, 14 मई को जटली का किडनी प्रत्यारोपण किया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी थी. अपने स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वह कामकाज को संभालने दोबारा लौट आए हैं.
अरुण जेटली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने वित्त मंत्रालय और कंपनी मामलों का मंत्रालय अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।’ गुरुवार से जेटली नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग का कामकाज फिर से संभालेंगे.
14 मई को हुआ था गुर्दा प्रत्यारोपण
गौरतलब है कि, 14 मई को अरुण जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. उसी दिन जेटली के मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर पीयूष गोयल के लिए सौंप दिया था. जिसके बाद से ही जेटली कामकाज से दूर थे, हालांकि वह 9 अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव में मौजूद थे. उस समय जेटली को 14 मई को बाद सार्वजनिक रूप से देखा गया था.
जेटली पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने घर पर आराम करते हुए आर्थिक और गैर-आर्थिक मुद्दों पर ब्लॉग लिखे हैं. असम NRC का मुद्दा, राफेल लड़ाकू विमान और जीएसटी जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखते रहे हैं.