राज्य सभा की कार्यवाही में रोड़ा बनाने और बवाल मचाने की वजह से गुरुवार यानी आज आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता समेत तीन और सांसदों को उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया है। ये सांसद इस हफ्ते के शेष दिनों के लिए सस्पेंड रहेंगे। सुशील कुमार गुप्ता के अतिरिक्त इन्हीं के दल के संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुयान पर एक्शन लिया गया है। संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अब तक 23 राज्यसभा एमपी और 4 लोकसभा एमपी सहित कुल 27 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।
Three more Rajya Sabha MPs including AAP MP Sushil Kumar Gupta suspended for the remainder of this week: Rajya Sabha Deputy Chairman
House adjourned till 2pm pic.twitter.com/8JPFZlvE88
— ANI (@ANI) July 28, 2022
इससे एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह को सदन में उनके “अशोभनीय व्यवहार” के लिए इस हफ्ते के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को TRS, माकपा और बीजेपी के अतिरिक्त त्रिमूल कांग्रेस के सात, द्रमुक के छह सहित विपक्ष के 19 और सांसदों को इसी कारण से सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा, कांग्रेस के 4 एमपी को शेष मानसून सत्र के लिए भी निचली सदन (लोकसभा) से निलंबित कर दिया गया था।