Wednesday, April 2, 2025

सुशील कुमार गुप्ता सहित तीन और सांसद राज्यसभा से सस्पेंड

राज्य सभा की कार्यवाही में रोड़ा बनाने और बवाल मचाने की वजह से गुरुवार यानी आज आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता समेत तीन और सांसदों को उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया है। ये सांसद इस हफ्ते के शेष दिनों के लिए सस्पेंड रहेंगे। सुशील कुमार गुप्ता के अतिरिक्त इन्हीं के दल के संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुयान पर एक्शन लिया गया है। संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अब तक 23 राज्यसभा एमपी और 4 लोकसभा एमपी सहित कुल 27 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

इससे एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह को सदन में उनके “अशोभनीय व्यवहार” के लिए इस हफ्ते के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को TRS, माकपा और बीजेपी के अतिरिक्त त्रिमूल कांग्रेस के सात, द्रमुक के छह सहित विपक्ष के 19 और सांसदों को इसी कारण से सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा, कांग्रेस के 4 एमपी को शेष मानसून सत्र के लिए भी निचली सदन (लोकसभा) से निलंबित कर दिया गया था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles