Friday, April 4, 2025

KGF एक्टर यश के जन्मदिन की तैयारी करते हुए उनके तीन फैंस की मौत, ऐसे हुआ हादसा

कन्नड़ के जाने माने अभिनेता यश को कौन नहीं जानता है, दर्शक इनके हर डायलॉग के बेहद दीवानें है. केजीएफ फिल्म की शानदार पेशकश लोगों के दिलों में आज भी राज कर रही है. अभिनेता का आज 38वां बर्थडे है, जिसको लेकर उनके फैंस में अधिक उत्सुकता देखी जा रही है. मगर जन्मदिन पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है, दरअसल अभिनेता के इस खास मौके पर उनके फैंस जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे, जिस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई है.

अभिनेता यश के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए उनके चाहने वाले तैयारी में लग चुके हैं. इसी दरमियान  जानकारी मिल रही है कि, बर्थडे पार्टी में केजीएफ (KGF) फेम का कट आउट सेट करते वक्त उनके तीन फैंस को करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. साथ ही तीन के घायल होने की खबर है. दरअसल कट आउट को सेट करने के दौरान तीनों युवकों का हाथ बिजली की तार पर जाता है, जिसके बाद करंट उनके पूरे शरीर में फैल जाता है, और वह मौत का शिकार हो जाते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार ये बड़ा हादसा गदग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के गांव में घटित हुआ है. वहीं हादसे में मरने वालो का नाम मुरली नवीन मणि उम्र 20 साल, हनमंता परिजन उम्र 21 साल, नवीन गाजी उम्र 19 साल है. वहीं अन्य तीन युवकों के घायल होने की बात बताई जा रही है, जबकि मौके मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को  अस्पताल में भर्ती कराया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles