पीलीभीत, राजसत्ता एक्सप्रेस। मुसीबत दबे पांव कभी भी.. कहीं भी दस्तक दे सकती है। इसका जीता-जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में देखने को मिला। झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने अचानक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों पर झपट्टा मार दिया। इसी बाघ ने छिपकर एक ट्रैक्टर पर सवार कई लोगों पर भी हमला किया। गनीमत यह रही कि कोई भी इस खूंखार बाघ का निवाला नहीं बना। इस बाघ के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। अलग-अलग घटनाओं में बाघ ने हमला कर तीन लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाघ का हमला करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ अचानक उछलकर ट्रैक्टर पर चढ़ गया। गांव वाले सचेत न रहते तो बाघ उनका शिकार भी कर सकता था।
#WATCH A tiger attacks farmers, who were on a tractor, at a village in the Pilibhit district. Three people were injured in the attack. (01.05.20) pic.twitter.com/YaPgm0YfVC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2020
शुक्रवार की सुबह तकरीबन सात बजे थाना गजरौला क्षेत्र के जरी निवासी दो भाई गुरप्रीत सिंह व हरदीप सिंह अपने बुलेट मोटरसाइकिल से खेत की तरफ जा रहे थे। तभी लिंक मार्ग शिव नगर रोड पर बाघ ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों पर छलांग लगा दी। बाघ के इस हमले में दोनों व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद वन विभाग की टीम को बाघ के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब बाघ को पकड़ कर जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया तो बौखलाए बाघ ने वन विभाग के ट्रैक्टर पर चढ़कर कर्मचारियों पर भी हमला किया।
गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक की जान बच गई। शोर-शराबा सुन बाघ ट्रैक्टर से नीचे उतर कर जंगल की ओर भाग गया। मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी अपनी टीम के साथ नजर बनाए हुए हैं। बाघ की लोकेशन ट्रेस कर उसको रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है।