नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का सरकार से गतिरोध चल रहा है। इस मसले पर सरकार जहां बोल चुकी है कि वो कानूनों को वापस नहीं लेगी परन्तु इनमें सुधार कर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने स्पष्ट कहा है कि वो इन नवीन कृषि कानूनों को हटाकर ही दम लेगी। इस मसले पर भारतीय किसान यूनियन (BKU ) के नेता राकेश टिकैत निरंतर सरकार पर हमला बोल रहे है। अब एक बार फिर किसान नेता टिकैत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने का प्रयास हुआ तो वे देश भर में सरकारी ऑफिसों को गल्ला मंडी बना देंगे।’
किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि JCB के सहयोग से प्रशासन जबरन टेंट को गिराने का प्रयास कर रहा है, अगर वे ऐसा करते हैं तो किसान पुलिस थानों, DM ऑफिसों में अपने टेंट लगाएंगे।
किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे ।#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 31, 2021
एक दिन पूर्व शनिवार को किसान नेता टिकैत ने कहा था, ‘ललितपुर में एक और किसान रघुवीर पटेल ने खाद न मिलने से परेशान होकर अपनी जान दे दी है । केंद्र व राज्य सरकार किसानों को आत्महत्या के अंधे कुएं में धकेल रही है। सरकार हठधर्मिता छोड़े, वरना संघर्ष और तीव्र होगा।’
ललितपुर में एक और किसान रघुवीर पटेल ने खाद न मिलने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। केंद्र व राज्य सरकार किसानों को आत्महत्या के अंधे कुएं में धकेल रही है। सरकार हठधर्मिता छोड़े, वरना संघर्ष और तेज होगा ।#FarmLawsAreSuicidalLaws #FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 30, 2021