मोदी सरकार को टिकैत की चेतावनी ,अगर जबरन हटाया तो सरकारी ऑफिस को बना देंगे “गल्ला मंडी” !

मोदी सरकार को टिकैत की चेतावनी ,अगर जबरन हटाया तो सरकारी ऑफिस को बना देंगे “गल्ला मंडी” !
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का सरकार से गतिरोध चल रहा है। इस मसले पर सरकार जहां बोल चुकी है कि वो कानूनों को वापस नहीं लेगी परन्तु इनमें सुधार कर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने स्पष्ट कहा है कि वो इन नवीन कृषि कानूनों को हटाकर ही दम लेगी। इस मसले पर भारतीय किसान यूनियन (BKU ) के नेता राकेश टिकैत निरंतर  सरकार पर हमला बोल रहे है। अब एक बार फिर किसान नेता टिकैत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने का प्रयास हुआ तो वे देश भर में सरकारी ऑफिसों को गल्ला मंडी बना देंगे।’
किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि JCB के सहयोग से प्रशासन जबरन टेंट को गिराने का प्रयास कर रहा है, अगर वे ऐसा करते हैं तो किसान पुलिस थानों, DM ऑफिसों में अपने टेंट लगाएंगे।

एक दिन पूर्व शनिवार को किसान नेता टिकैत ने कहा था, ‘ललितपुर में एक और किसान रघुवीर पटेल ने खाद न मिलने से परेशान होकर अपनी जान दे दी है । केंद्र व राज्य सरकार किसानों को आत्महत्या के अंधे कुएं में धकेल रही है। सरकार हठधर्मिता छोड़े, वरना संघर्ष और तीव्र  होगा।’ 

केंद्र सरकार को ताकत का अंदाजा करा देंगे- किसान नेता टिकैत
कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में आगामी  विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वो चुनाव में किसान इस सरकार को ताकत का अंदाजा करा देंगे। योगी सरकार पर हमलावर होते हुए टिकैत ने कहा था कि सरकार कोई गलतफहमी में न रहे। कृषि कानूनों की वापसी से कम किसी भी समझौते पर जारी आंदोलन समाप्त  नहीं होगा।
Previous articleउत्तराखंड के चकराता में बड़ी सड़क दुर्घटना ,12 से ज्यादा लोगों की गयी जान !
Next articleयूपी में डिप्टी बैंक मैनेजर ने लगाई फांसी ,उकसाने के आरोप में IPS अधिकारी पर केस दर्ज !