सपा-बसपा शासनकाल में आतंकियों से वापस लिए जा रहे थे मुक़दमे, अब दिया जा रहा है उन्हीं की भाषा में जवाब: योगी

बहराइच/लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कहा कि कांग्रेस के समय आतंकवादियों के साथ नरमी बरती जाती थी, सपा-बसपा के काल में आतंकियों के खिलाफ मुकदमे वापस ले लिए जाते थे, लेकिन आज आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, लेकिन आज आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है।

योगी ने कहा, “सपा-बसपा के कार्यकाल में जब दुर्दात अपराधी खुलेआम घूमते थे, किसी का नाम बग्घा तो किसी का नाम लकड़बग्घा था। लेकिन आज सब नहीं दिखते हैं। कई जेल चले गए, तो कई राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए।”आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा सरकार में एक तरफ गरीबों को मकान, शौचालय और बिजली मिल रही है तो दूसरी तरफ देश के अंदर सुरक्षा का भाव पैदा किया जा रहा है। हर स्तर पर विकास करने पर बल दिया जा रहा है।”

राहुल ने किया अमेठी में बहुत काम लेकिन कुछ लोग कर रहे दुष्प्रचार : प्रियंका गांधी

लखीमपुर खीरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सपा परिवारवाद, बसपा भाई-भतीजा और कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। योगी ने कहा, “कांग्रेस गरीब के नारे तो देती थी, लेकिन आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। अब मोदी सरकार आतंकवादियों को बुलेट खिला रही है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, लेकिन भाजपा की सरकार में सबका अधिकार है। बहराइच लोकसभा सीट और लखीमपुर-खीरी की धौरहरा लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवें चरण में छह मई को होना है। चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles