Atiq Ahmed Story: अतीक अहमद का नाम सुनते ही पूरे UP के लोगो खौफ छा जाता था। मगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने पर अतीक अहमद के उल्दे दिन शुरू हो गए। अतीक के खिलाफ बुलेट ट्रेन की स्पीड से मामले दर्ज किए जाने लगे । इतना नहीं योगी सरकार ने उसकी अवैध संपत्तियों और निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। आज उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला भी सुना दिया है। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। लेकिन क्या आपने जानते हैं एक तांगे वाला का बेटा इतना बड़ा बाहुबली कैसे बन गया? आइए जानते हैं पूरी कहानी
साल 2007 में यूपी मे बसपा की सरकार बनी। मायावती, सीएम बनीं तो पूजा पाल को विधायकी का टिकट दिया और पूजा पाल ने जीत हासिल की और विधायक बन गईं। इसके बाद अतीक को मोस्टवांटेड अपराधी के साथ उसपर इनाम घोषित कर दिया। अतीक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। साल 2014 में अखिलेश सरकार के बाद अतीक को जमानत मिल गई। फिर अतीक ने सपा से टिकट लेकर श्रावस्ती से चुनाव लड़ा, लेकिन उसे हार मिली।