मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए TMC नेता अनुब्रत मंडल

बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध मवेशी व्यापार के संबंध में गुरुवार को टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल जांच के लिए सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक़ बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल सीबीआई के कार्यालय लगभग 10 बजे के आसपास पहुंचे, जिसके बाद सीबीआई ने घंटों पूछताछ की ।

दरअसल इस मामले में सीबीआई ने मंडल को कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा था , लेकिन मंडल बार बार अपने खराब स्वास्थ्य होने का बहाना बनाकर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे।

सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रहे इस मवेशियों के तस्करी के सम्बन्ध में 21 सितम्बर 2020 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य के खिलाफ़ मामला दर्ज किया था। इस तस्करी को अंजाम तथाकथित जन सेवकों के मिली भगत से हो रहा था। इस सिलसिले में सीबीआई ने गिरोह के सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नंवबर 2020 में नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles