दृश्यम 2 के सफलता की खुशी में मेकर्स ने किया सक्सेस पार्टी का आयोजन, कास्ट समेत कई हस्तियां हुईं शामिल

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सिनेमा घरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और 12 दिनों में 150 करोड़ के पार कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में मूवी की सफलता पर निर्माताओं की तरफ से सक्सेस पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में सुपरस्टार अजय देवगन, तब्बू, अनुपम खेर, इशिता दत्ता और श्रिया सरन समेत हिंदी फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुए थे। सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

‘दृश्यम 2’ की पार्टी में अभिनेता अजय देवगन ने ब्लैक कलर के सूट में शानदार एंट्री ली। वहीं, अभिनेत्री श्रिया सरन ने अपने हसबैंड आंद्रेई कोशेव के साथ पार्टी में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस तब्बू, अनुपम खेर, वत्सल शेठ, अभिषेक पाठक, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, आनंद पंडित समेत कई अन्य हस्तियां भी पार्टी में शिरकत की थीं।

फिल्म को फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में समर्थक इसके डायरेक्टर अभिषेक पाठक से ‘दृश्यम 3’ की डिमांड कर रहे हैं। एक साक्षात्कार में फिल्म मेकर्स ने बताया, बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसकी खुशी में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही उनसे ‘दृश्यम 3’ लाने पर विचार कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles