PM मोदी रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ,आज 7 नई रक्षा कंपनियों का करेंगे लोकार्पण !

PM मोदी रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ,आज 7 नई रक्षा कंपनियों का करेंगे लोकार्पण !

नई दिल्ली :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को 7  रक्षा कंपनियों का करेंगे लोकार्पण । आज विजयदशमी के अवसर  पर PM मोदी  इन सभी सात कंपनियों को देश  को समर्पित करेंगे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। बताया गया है कि यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के तरफ से आयोजित होगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में पीएम  कार्यालय के  तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है जिसके मुताबिक सरकार ने निर्णय  लिया है कि सरकार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को सरकारी विभाग से बाहर करके 7 पूर्ण रूप से सरकार द्वारा नियंत्रित कंपनी के तौर पर भारत को समर्पित करेगी। कहा जा रहा है कि रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

रक्षा के  क्षेत्र में भारत  को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जिन 7  कंपनियों को PM मोदी आज देश को समर्पित करने वाले हैं, उनके नाम म्यूनिशेन इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड, एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, यंत्रा इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड हैं। इन विभागों में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी जोकि ग्रुप A , B और C में थे, उन सबका अन्य  कंपनियों में स्थानांतरण कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को इस वर्ष के प्रारम्भ में ही भाग कर दिया गया था।  200 वर्ष पुराने इस बोर्ड को समाप्त  करने का निर्णय  कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। अबOFB की संपत्तियों को ही 7 विभिन्न  कंपनियों में विभाजित किया  जाएगा और फिर इन्हें डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के तहत लिया जाएगा।

Previous articleदशहरे के अवसर पर मोहन भागवत ने सेवकों को किया संबोधित, बटवारे को लेकर कही बड़ी बात !
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा बनाया गया होस्टेल फेज -1(कुमार छात्रावास) का किया भूमिपूजन ,कहा- भगवान राम के आशीर्वाद से मिटता है अज्ञान !