Today Big News: तमिलनाडु के 45 जगहों पर NIA की रेड,आतंकी लिंक तलाश रही एजेंसी

Today Big News: तमिलनाडु के 45 जगहों पर NIA की रेड,आतंकी लीक तलाश रही एजेंसी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) तमिलनाडु में 45 जगहों पर रेड डाल रही  है। यह रेड 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में एक वाहन में हुए LPG सिलेंडर धमाके की चल रही जांच के संबंध में डाली जा रही है। आपको बता दें कि, मंदिर के पास हुए इस कार धमाके में 29 साल की जमीशा मुबीन की मौके पर मौत हो गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मानना है कि उसके कथित आतंकी लिंक हैं।

प्राप्त जानकारी कि माने तो,  जांच एजेंसी के अफसरों ने स्टेट पुलिस के साथ मिलकर वृहस्पतिवार यानी आज तड़के कोट्टामेडु, पोनविझा नगर, रथिनापुरी और उक्कदम जैसी जगहों में घटना से जुड़े  संदिग्धों के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी प्रारंभ की। केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी की बड़े लेवल पर चल रहे सर्च ऑपरेशन से इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है। गौरतलब है कि लगभग  दो सफ्ताह पूर्व  गृह मंत्रालय (एमएचए) के काउंटर टेररिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन (सीटीसीआर) डिवीजन ने एक आर्डर जारी कर इस केस की इन्वेस्टिगेशन शुरू करने के निर्देश दिए थे।

इससे पूर्व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सिफारिश की थी। स्टालिन ने MHA को एक सिफारिश पत्र में कोयंबटूर के उक्कदम क्षेत्र में कार सिलेंडर धमाके से जुड़े केस की जांच एनआईए को देना का अनुरोध किया था और पुलिस को कोयंबटूर में सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। राज्य पुलिस ने अब तक केस के संबंध में 5 से अधिक  लोगों को अरेस्ट किया है, और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UPPA) लागू किया है।

 

Previous articleUP News: इरफान सोलंकी पहुंचे समाजवादी पार्टी के दफ्तर, बोले -मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा !
Next articleदिल्ली MCD इलेक्शन के लिए भाजपा ने अपना वचन पत्र जारी किया, “जहां झोपड़ी वहां मकान” का दिया वचन