दिल्ली: रामलीला मैदान में आज भाजपा की रैली, Namo again का नारा बुलंद करेगी पार्टी

देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है और इसी के चलते बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ना चाहती. बीते दिन पूरा विपक्ष बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए पश्चिम बंगाल के बिग्रेड मैदान में एकजुट हुआ. इसी को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी यानी रविवार को रामलीला मैदान में दिल्ली बीजेपी विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले लगाए जाएंगे.और इन पुतलों को झूठ का पुतला नाम दिया गया है.

शिवराज सिंह करेंगे संबोधित

आपको बता दें कि इस युवा विजय संकल्प महारैली को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान सम्बोधित करेगें. इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस रैली को संबोधित करेंगे.

युवाओं को जोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर

बीजेपी ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 18002001080 टोल फ्री नंबर जारी किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके लोग बीजेपी से जुड सकते हैं. बीजेपी ने खातौर पर ये नंबर युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए किय़ा है. बता दें कि बीजेपी इस मंच के जरिए कुछ राजनितिक प्रस्ताव भी पास सकती है.

ये भी पढ़ें- ममता के मेगा शो में 22 विपक्षी दल बोले मोदी हटाओ, लेकिन नहीं बताया विकल्प

Namo again का नारा होगा बुलंद

इस रैली में बीजेपी Namo again के नारे को बुलंद करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है. इसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम हर वर्ग के जीवन में देखने को मिला है.

मनोज तिवारी ने कहा कि स्टैंडअप योजना, स्किल इंडिया, कौशल विकास योजना जैसी अनेक योजनाएं हैं जिनके माध्यम से 15-20 करोड़ से ज्यादा युवा लाभान्वित हुए हैं.

एक विशाल रैली का गवाह नेगा रामलीला मैदान

मनोज तिवारी ने कहा कि रविवार को रामलीला मैदान एक विशाल रैली का गवाह बनेगा. आपको बता दें कि दिल्ली का रामलीला मैदान बीजेपी की ऐतिहासिक रैलियों का स्थान रह चुका है. दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित पूर्वांचल महाकुम्भ से इसकी शुरूआत हुई. साथ ही महिला हुंकार रैली का आयोजन भी इसी रामलीला मैदान से किया गया था. इसके बाद पार्टी ने रामलीला मैदान में समरसता खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles