आज कांग्रेस गोवा में चुनेगी विधायक दल का नेता ,सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को भेजा

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। माइकल लोबो समेत उसके पांच विधायक नदारद हैं। अटकलें लाई जा रही हैं कि, ये विधायक भारतीय जनता पार्टी  का दामन थाम सकते हैं। इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) के पद से हटा दिया।
दल ने उन पर और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के विरुद्ध साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के गोवा डेस्क इंचार्ज दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अतिरिक्त पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा जाने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। 

आज नए विधायक दल का नेता चुना जाएगा  
GPGC अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि हमने CLP की इमरजेंसी  बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस के पांच विधायक उपस्थित थे जहां CLP नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है। नए सीएलपी नेता की नियुक्ति आज सुबह तक कर दी जाएगी और इसे स्पीकर को बता दिया जाएगा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles