Wednesday, April 2, 2025

आज यानी गांधी जयंती दिन के ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’ तो भड़के BJP सांसद इस तरह लगाई फटकार…

नई दिल्ली. राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी की जयंती पर सोशल मीडिया पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर 61 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं। ये लोग नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। ट्विटर पर ‘ नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड होने पर  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी भड़क उठे और कहा इन लोगों की वजह से ही देश शर्मसार हो रहा है। बता दें, आज 2 अक्टूबर को देशभर में बापू की जयंती मनाई जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के  सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा है जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।

 

ट्विटर पर नाथूरमा गोडसे जिंदाबाद हैशटैग के साथ 61 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा रहे हैं। बता दें कि बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles