आज है संकष्टी चतुर्थी, गणेश जी की उपासना करने से पूर्ण होंगी सारी मनोकामनाएं

Sankashti Chaturthi

Sankashti Chaturthi: हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को तिल के लड्डुओं का चढ़ाया जाता है। साथ ही उनकी उपासना करके उनसे सुख-समृद्धि और प्रसन्नता का वर मांगा जाता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी आज यानी 11 मार्च 2023, शनिवार (Sankashti Chaturthi 2023) को पड़ रही है।

एक पंडित जी के मुतबिक इस बार सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी पर तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धी योग, प्रीति योग तथा आयुष्मान योग बन रहा हैं। ये तीनों ही अत्यन्त शुभ योग की श्रेणी में आते हैं। यदि इस दिन विधिवत तरीके से भगवान गणेश की पूजा की जाए तो निश्चित रूप से सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी। 

हिंदू पंचांग के मुताबिक सकट चौथ तिथि 11 मार्च 2023 को रात्रि 10.05 बजे तक रहेगी। आज बनने वाले शुभ मुहूर्त पंचांग में इस प्रकार हैं।

सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 7.11 बजे से अगले दिन सुबह 6.40 बजे तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 2.36 बजे से 3.23 बजे तक
अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12.13 बजे से 1.01 बजे तक

Previous articleशाहरुख खान स्टारर जवान का वीडियो लीक, फैंस हुए एक्साइटेड
Next articleSatish Kaushik की मौत के केस में आया नया मोड़; घर से कुछ ‘दवाईयां’ बरामद, जांच में जुटी पुलिस