पुलवामा अटैक की चौथी बरसी आज, देश नम आंखों से अपने वीर जवानों को दे रहा है भावभीनी श्रद्धांजलि

Pulwama attack: आज 14 फरवरी है और आज पुलवामा अटैक की चौथी बरसी है। आज ही दिन 14 फरवरी 2019 को करीब सवा तीन बजे एक आत्मघाती हमले ने देश को झकझोर दिया था। आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे से होकर जा रहे CRPF के काफिले पर हमला कर दिया था। काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें  सीआरपीएफ के जवान बैठे थे। जैसे ही यह काफिला पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्कर मार दी। कार में भारी मात्रा में विस्‍फोटक रखा था। टक्कर होते ही बड़ा धमाका हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए।

पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के सपूतों को श्रद्धांजलि ने देने के लिए देशभर में सभा का आयोजन किया गया है। हमले में वीर गति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पुलवामा आतंकवादी हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक है। अटैक में भारत के 40 सपूत वीर गति को प्राप्त हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया इससे पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ था। भारत ने पुलवामा हमले का बदले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को बर्बाद किया।
इसको लेकर आज घाटी मे अलर्ट जारी किया गया है। इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक कई आतंकी संगठन साथ जुड़ गए हैं। जिसमें जैशे मुहम्मद, लश्करे तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और अल बदर भी शामिल हैं। जो पुलवामा अटैक की चौथीवीं बरसी पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles