आज कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख,मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कयासों का दौर शुरू

Congress President Election 2022: राजस्थान के राजनीतिक हंगामे के बाद अब सीएम अशोक गहलोत प्रेसिडेंट पद की रेस से बाहर हो चुके हैं. कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के चुनावी मुकाबले में पार्टी के सीनियर नेता शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के अतिरिक्त  तीसरे प्रतिद्वंदी के भी मैदान में उतरने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.

सूत्रों की माने तो, मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पार्टी प्रेसिडेंट पद के लिए कैंडिडेट बनाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक खड़गे ने वृहस्पतिवार देर रात पार्टी की अंतरिक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके पश्चात अब पार्टी का अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय होता जा रहा है

सीएम गहलोत की सोनिया से भेट के चंद घंटे पश्चात उनके चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी 10 जनपथ पहुंचे थे. सोनिया गांधी से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि राजस्थान के उठापथक को लेकर उन्होंने अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से सोनिया गांधी को दो चार करा दिया और संभावना जताई कि कांग्रेस अध्यक्ष पॉजिटिव डिसीजन  लेंगी. राजस्थान से संबंधित राजनीतिक  घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीएम के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष अगले एक-दो दिन में निर्णय लेंगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles