आज किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी !

Kisan Andolan
नई दिल्ली: दिल्ली और अन्य स्थानों पर आज बड़े स्टार पर धरना प्रदर्शन, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग के लिए किसानों द्वारा ऐतिहासिक संघर्ष कहे जाने वाले एक वर्ष को चिह्नित करेगा।
किसानों का आंदोलन बीते वर्ष 26-27 नवंबर को दिल्ली चलो के आह्वान के साथ प्रारम्भ हुआ था, न केवल तीन कृषि कानूनों का विरोध किया, बल्कि कई अन्य मांगों को भी रखा।
40 किसान संगठनों के एक संघ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक विज्ञप्ति में कहा, तथ्य यह है कि इतना लंबा संघर्ष चलना भारत की सरकार की असंवेदनशीलता और उसके अहंकार का एक स्पष्ट प्रतिबिंब है।
SKM ने कहा, विश्व भर में और इतिहास में सबसे बड़े और सबसे लंबे विरोध आंदोलनों में से एक के बारह माह के दौरान, करोड़ों लोगों ने इस आंदोलन में भाग  लिया, जो भारत के हर प्रदेश, हर जनपद और हर गांव में फैल गया।
Previous articleयूपी के मुरादाबाद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ,600 लीटर अवैध शराब को किया बर्बाद !
Next articleसंविधान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, देश के राष्ट्रपति और पीएम, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित !