MCD चुनाव के लिए नॉमिनेशन की अंतिम डेट आज, दिल्ली में दिखेगी तगड़ी राजनीतिक हलचल

MCD Election 2022 Nomination: कई सियासी उठापठक के नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने रविवार यानी बीते कल देर रात तक जारी कर दी. सबसे पूर्व  उम्मीदवार घोषित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली, परंतु बीते कल AAP के खफा कार्यकर्ताओं का हाई-लेवल ड्रामा देखने को भी मिला. 

कांग्रेस (Congress) प्रेसिडेंट ने बीते कल एक साथ सभी उम्मीदवारों  की लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार में 232 और फिर 18 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की. भाजपा को भी नाराज कार्यकर्ताओं की नारेबाजी का प्रदेश दफ्तर में पूरे दिन सामना करना पड़ा.

दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने नॉमिनेशन के लिए पूरी दिल्ली में कुल 68 नॉमिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां आज प्रातः 11 बजे से लेकर शाम  3 बजे तक नॉमिनेशन होंगे. अभी तक किसी प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी  भाजपा, AAP या कांग्रेस का एक भी नॉमिनेशन दाखिल नहीं हुआ है. 

इसीलिए सेंटर्स पर लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने सभी ऑब्सर्वर्स, डिस्ट्रिक्ट पुलिस, रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देशित किया हैं कि नॉमिनेशन सेंटर के बाहर यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था और प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं. 

आज भारतीय जनता पार्टी के कई उम्मीदवारों के नॉमिनेशन में बड़े चेहरे दिखाई देंगे तो वही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles