लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी में मंगलवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ 11.30 बजे रामलीला मैदान बरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पीआरडी जूनियर हाईस्कूल सिसौली मेरठ में 2.00 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में योगी 3.00 बजे रामलीला मैदान पिलखुआ हापुड़ गाजियाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय मंगलवार को रामलीला मैदान लहरपुर सीतापुर, फैजाबाद में गांधी पार्क सिविल लाइन में आयोजित विजय लक्ष्य युवा व साइबर योद्धा सम्मेलन और अपराह्न प्रतापगढ़ में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को मुक्ताकाशी मंच झांसी में नामांकन सभा व फिर मुरादाबाद के महर्षि दयानंद इण्टर कालेज काठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी में रहेंगी। वह प्रात: 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी, जबकि दोपहर 12.30 बजे अमेठी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र कानपुर में रहेंगे। मिश्र कानपुर में सत्यदेव पचौरी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मंगलवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र में सिटी ग्रिन दिल्ली रोड, शामली में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डा. शर्मा बागपत लोकसभा सीट के प्रत्याशी डा. सत्यपाल सिंह के समर्थन में आयोजित रोड शो में भी सम्मिलित होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोस चुनाव में पार्टी के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम गाजियाबाद व बागपत लोकसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। योगी सरकार में मंत्री सतीश महाना अकबरपुर (कानपुर) लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। महाना कानपुर में सत्यदेव पचौरी की नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।