मनसे की धमकी से डरी महाराष्ट्र सरकार, बंद हुआ 5 दिनों के लिए औरंगजेब का मकबरा

 महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल हाल में राज ठाकरे की मनसे के तरफ खुलेयाम धमकी मिलने के बाद उद्धव सरकार  ने औरंगाबाद स्थित औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस फैसले की जानकारी राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी।

जानकारी देते हुए पवार ने कहा कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि मनसे प्रवक्ता गजानन काले ने यह बयान दिया है कि शिवाजी की धरती पर औरंगज़ेब की कब्र की क्या जरूरत है। उसकी इस कब्र को तत्काल ही ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए। साथ में उन्होंने आगे कहा कि माननीय बाला साहेब ठाकरे ने भी यही कहा था, अफसोस बाला साहेब की बातों को तो आप सुनेंगे नहीं।

आप तो औरंगाबाद शहर का नाम बदलने की मांग पर भी धोखा दे चुके है। इस धमकी के बाद राज्य सरकार ने खुलदाबाद में औरंगजेब के मकबरे के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी। तथा 5 दिनों तक के लिए मकबरे को बंद रखने का आदेश दिया है।

वहीं, आज मुंबई के लालबाग में मनसे ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें यह लिखा है कि अगर राज ठाकरे को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने की कोशिश की गई तो सारा महाराष्ट्र जला कर राख कर दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles