10 हजार के अंदर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट, जानें खास बातें

स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक है तो हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं. भारत में फिलहाल ये सेगमेंट ढेरों स्मार्टफोन्स से भर गया है और तमाम कंपनियां इस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स को थोड़े-थोड़े अंतराल में उतार रही हैं. ज्यादा स्मार्टफोन्स होने की वजह से बेस्ट ऑप्शन चुनने में आपको कुछ परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में यहां आपकी परेशानी दूर करते हुए हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं. इस सेगमेंट में फिलहाल शाओमी और सैमसंग और नई कंपनी रियलमी का खासतौर पर दबादबा है.

Redmi Note 7

इस स्मार्टफोन को इस साल फरवरी के महीने में भारत में लॉन्च किया गया है. शाओमी के फोन का इंतजार लंबे समय से भारतीय बाजार में किया जा रहा था. 3GB रैम वेरिएंट के साथ इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 4,000mAh बैटरी और गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है.

Realme 3

मार्च के महीने में रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को खासतौर पर Redmi Note 7 से मुकाबले के लिए उतारा गया था. इसकी शुरुआती कीमत 3GB रैम वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये है. इसमें MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,230mAh की बैटरी मिलती है.

Xiaomi Redmi Y3

शाओमी ने हाल ही में 23 अप्रैल को ही अपने नए Redmi Y3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme U1

इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई थी. लंबे समय से ये 15 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है. हालांकि अब इसकी कीमत घट गई है और इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 6.3-इंच FHD+ (2340X1080) LTPS IPS (इन-सेल) LCD डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3,500mAh की बैटरी मिलती है.

वीवो जल्द ही 6,490 रूपये में एक दमदार स्मार्टफोन लाँच कर सकता है

Samsung Galaxy M10

सैमसंग के पास Realme 3 और शाओमी Redmi Note 7 का जवाब गैलेक्सी M10 के रूप में मौजूद है. इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के लिए शुरुआती कीमत 7,990 रुपये है. हालांकि आप 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को भी सेलेक्ट कर सकते हैं, इसकी कीमत 8,990 रुपये है. इसमें Exynos 7870 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 3,400mAh की बैटरी और हां 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले मौजूद है.

Previous articleवीवो जल्द ही 6,490 रुपए में एक दमदार स्मार्टफोन लाँच कर सकता है
Next articleदिल्ली-एनसीआर के लिए पश्चिमी राजस्थान से आ रही है बड़ी मुसीबत, जानिए क्या है मामला