देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती की कीमतों में सभी परेशान हैं। जो लोग अपने आने-जाने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करते हैं उनका बजट बिगड़ गया है। ऐसे में एक ही ऑप्शन बचता है और वो है CNG कारें, क्योंकि मौजूदा समय में किफायती और कम बजट में इलेक्ट्रिक कारें मौजूद नहीं है। ऐसे में हम आपको देश की ३ सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.13 लाख रुपये है।
टाटा की टियागो CNG भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जोकि CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 26km/kg की माइलेज ऑफर करता है। कार की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है।
फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।