Thursday, April 3, 2025

रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’, ताबड़तोड़ कमाई जारी

मुबंई: इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन ही कमाल कर दिया. फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे.

बता दें, ‘टोटल धमाल’ को शुक्रवार यानी 22 फरवरी को रिलीज़ किया गया है. फिल्म ने 16 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग ली है. बिना किसी हॉलीडे के इस कलेक्शन काफी अच्छा माना जा सकता है. ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं, जो पहले के भाग में भी रहे हैं। और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी हैं. इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ है. इसके अलावा सिनेमा के पर्दे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है.

View this post on Instagram

Ek Madhuri Sab Pe Bhaari!

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. आने वाले दिनों में फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसका प्रोडक्शन इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने किया है. फिल्म धमाल की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 32.51 करोड़ था. वहीं डबल धमाल का लाइफटाइम बिजनेस 45.06 करोड़ था. देखना दिलचस्प होगा कि टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रर्दशन करती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles