भारत में एमपीवी गाड़ियों की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। इस सेग्ग्मेंट में मारुति सुजुकी और टोयोटा सबसे आगे हैं। अभी हाल ही में मारुति ने नई इनविक्टो एमपीवी को लॉन्च किया है जोकि टोयोटा की ही इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड है। अब खबर ये आ रही है कि टोयोटा भी नई सस्ती एमपीवी लेकर आ रही है जोकि मारुति सुजुकी Ertiga पर बेस्ड होगी। ये दोनों कंपनियां एकदूसरे के डिजाइन पर बेस्ड मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं।
इस समय टोयोटा के पास प्रीमियम और महंगी एमपीवी गाड़ियां ही मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा नये मॉडल को Rumion के नाम के नाम से बाजार में उतार सकती है, नई एमपीवी को अगले महीने (अगस्त में) पेश कर सकती है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत करीब 8.80 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की यह नई एमपीवी मारुति सुजुकी की अर्टिगा से निश्चित रूप से बेहतर हो सकती है। इसमें न सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिल सकता है बल्कि इसका केबिन भी प्रीमियम होने की उम्मीद है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए मॉडल में एक बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि जानकारियों से लैस होगा। इसके अलावा गाड़ी में सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल एयरबैग्स और एबीएस समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। संभावना है कि ये 7 सीटर कार होगी और इसमें कई इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।