यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस के अध्यक्ष टीआर जिलियांग ने कहा है कि जल्द ही नगा राजनीतिक मुद्दे का सकारात्मक हल निकलेगा।
दरअसल जिलियांग शुक्रवार को चुमुकेदिमा जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बीते दिनों में केंद्र सरकार के वार्ताकार एके मिश्रा की यात्रा इसी इरादे से हुई थी कि नगा की जो भी राजनीतिक मुद्दे है उनका समाधान वार्ता के रास्ते से किया जाए।
तथा यह भी बताया गया कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नेफियू रियो, उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और राज्यसभा सांसद केजी केने की नई दिल्ली में वार्ता हुई थी।
इसके बाद एके मिश्रा नगालैंड के दौरे पर आए और करीब एक सप्ताह तक यहां रहे और बहुत सारी अहम बात को नजदीक समझे। एके मिश्रा ने एनएससीएन (आईएम) और नगा राजनीतिक समूहों और स्थानीय लोगों से बात की। और यह उम्मीद दिलाई कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच नगा राजनीतिक मुद्दे का जल्द से जल्द सकारात्मक हल निकलेगा।