कानपुर के रूमा में हुआ ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस की पलटी 12 बोगियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा हुआ. हादसा पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटने से हुआ. सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 1 बजे हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा गांव से गुजर रही थी तभी हादसा हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है. जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है.

कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया है कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर राहत-बचाव काम जारी है. यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि वे कानपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं.

हादसे में 20 यात्री घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कानपुर-इलाहाबाद से बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. मौके पर राहत-बचाव का काम जारी है.

ANI UP

@ANINewsUP
Spot Visuals: Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today.

66
2:31 AM – Apr 20, 2019
63 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy
ट्रेन के 12 डिब्बों को पहुंची क्षति

कानपुर के रुमा गांव के पास पूर्वा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कुल 12 डिब्बे प्रभावित हुए हैं. 12 कोचों में से 4 पलट गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ANI UP

@ANINewsUP
Latest spot visuals: Total 12 coaches affected due to Poorva Express derailment near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. 4 out of 12 coaches had capsized. No casualties reported.

33
3:24 AM – Apr 20, 2019
28 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy
रेलवे ने जारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं.

Previous articleपोस्ट मार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, इस तरह से हुई थी रोहित की मौत
Next articleअपनी बनाई योजना में फंस गई कांग्रेस पार्टी, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस