अवैध खनन मामला- अखिलेश की भूमिका की जांच करने वाले सीबीआई अधिकारी का हुआ तबादला
अवैध खनन घोटाला मामले में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका की जांच करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, सीबीआई ने गगनदीप गंभीर समेत डीआईजी रैंक के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस मामले की जांच अब डीआईजी रैंक के अधिकारी अनीश प्रसाद को सौंपी गई हैं. प्रसाद पहले उपनिदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) थे.
कहां ट्रांसफर हुए अधिकारी
जानकारी के मुताबिक गगनदीप गंभीर को श्रीजन घोटाला और पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ मामले की जांच कर रही टीम में ट्रांसफर किया गया है और अब गंभीर संयुक्त निदेशक साई मनोहर की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल में डीआईजी का अतिरिक्त पद संभालेंगी. बता दें कि यही टीम भगोड़े विजय माल्या, अगस्ता वेस्टलैंड जैसे कई अहम मामलों की भी जांच कर रही है.
गौरतलब है कि पहले सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना इस टीम की अगुवाई कर रहे थे. यह टीम कोल ब्लॉक स्कैम के कुछ मामलों की भी जांच कर रही है.
एम नागेश्वर ने किए बदलाव
ये बदलाव एम नागेश्वर राव ने किए हैं जिनको पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की जगह एक बार फिर से सीबीआई चीफ का पद सौंपा गया था. आलोक वर्मा को बीते ही दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी ने सीबीआई निदेशक पद से हटाते हुए दमकल और होम गार्ड विभाग में डीजी का पद सौंपा था. जिसके बाद आलोक वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.