कांग्रेस ने ट्रांसजेंडर के लिए खोला पार्टी का दरवाजा, अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस में बनाया महासचिव
कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पार्टी का दरवाजा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए खोल दिया है. तमिलनाडु की चर्चित ट्रांसजेंडर महिला अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया. इस फैसले की घोषणा राहुल गांधी और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुष्मिता देव की मौजूदगी में की गई.
पहले रह चुकी हैं राष्ट्रीय प्रवक्ता
इससे पहले अप्सरा रेड्डी तमिलनाडु में पूर्व सीएम जयललिता के कार्यकाल के दौरान अन्नाद्रमुक की राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी हैं. जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक छोड़कर अप्सरा ने कुछ समय पूर्व अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था, लेकिन एक महीने के अंदर ही अप्सरा ने भाजपा को छोड़ दिया था. अप्सरा के अनुसार, भाजपा संर्कीण विचारों का प्रतिनिधित्व करती है. जहां खुले विचारों वाले व्यक्तियों के लिए कोई जगह नहीं है.
कांग्रेस ज्वॉइन कर क्या बोली अप्सरा
अप्सरा रेड्डी ने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुस्मिता देव के साथ राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस का दामन थमाते हुए अपने नए राजनीतिक सफर पर निकल पड़ी हैं. वहीं इस मुलाकात के बाद अप्सरा रेड्डी ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी नीतियां सबको साथ लेकर चलने की है. रेड्डी के अनुसार महिलाओं और दूसरे अन्य ऐसे समुदाय जो मुख्यधारा में हाशिए पर रहे हैं उसको लेकर कांग्रेस की अच्छी व संवेदनशील नीतियों ने उनका वाजिब स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं राहुल गांधी की राजनीति और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वो महिलाओं को उनका उचित प्रतिनिधित्व दिलाने को लेकर गंभीर हैं.