Transgender Doctors: दो ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, कई चुनौतियों के बाद तेलंगाना में सरकारी चिकित्सक पद पर मिली नियुक्ति

Telangana Transgender Doctors: तेलंगाना में पहली बार दो ट्रांसजेंडर ने कीर्तिमान बनाते हुए सरकारी सेवा में शामिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश और उसके बाहर एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी की प्रगति के लिए बहुत अहम साबित होगा। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि प्राची राठौड़ और रूथ जॉन पॉल उस्मानिया जनरल गवर्मेंट हॉस्पिटल (ओजीएच) में मेडिकल ऑफिसर के रूप में शामिल होने वाले पहले ट्रांसजेंडर चिकित्सक हैं।

डॉक्टर प्राची राठौड़ ने कहा कि यहां तक की मेरी जर्नी, जीवन में उतार-चढ़ाव वाले हर ट्रांसजेंडर के समकक्ष है। मैंने बचपन से ही अपने कॉलेज में, MBBS के दौरान और आपातकालीन चिकित्सक के रूप में काम करते हुए बहुत भेदभाव का सामना किया। ये जर्नी नरक के समान थी, लेकिन अब मैं सभी के सामने हूं।

प्राची ने कहा कि आज अपने आत्मविश्वास के चलते मैं  अपनी कम्युनिटी और आप सभी की सेवा कर रही हूं। प्राची ने कहा कि मैं किसी से प्रभावित नहीं थी, लेकिन मैं चाहती थी  कि कोई मुझसे प्रेरित हो। मैं निश्चित रूप से कम्युनिटी के लिए वहां खड़ी रहूंगी, जहां उन्हें मेरी आवश्यकता महसूस होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles