Cyrus Mistri Death News: Tata Sons के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का महाराष्ट्र के पालघर के निकट कार हादसे में देहांत हो गया है, उनकी मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की कई दिग्गज हस्तियों ने दुःख प्रकट कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की है। आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब साइरसमिस्त्री की कार मुंबई के निकट पालघर जनपद में एक डिवाइडर से जा टकराई। उस वक्त मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई की तरफ आ रहे थे।
पालघर जिले के एसपी ने बताया कि, ‘दुर्घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। टाटा सांस के पूर्व चेयरमैन अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे। यह दुर्घटना सूर्या नदी पर बने ब्रिज पर हुई। ऐसा लग रहा है कि यह एक हादसा है।’ इस दुर्घटना में मिस्त्री के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें कार का ड्राइवर भी शामिल है। सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मिस्त्री के मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है।
पीएम मोदी ने मिस्त्री के देहांत पर शोक ब्यक्त किया
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने Tata Sons के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के देहांत पर रविवार को दुःख प्रकट किया और कहा कि उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मिस्त्री की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है।
Prime Minister Narendra Modi extends his condolences to the family & friends of Cyrus Mistry, former Chairman of Tata Sons, who passed away in a road accident today. https://t.co/mWOib54hKa pic.twitter.com/HnNvkjkBSv
— ANI (@ANI) September 4, 2022
मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘श्री साइरस मिस्त्री का अचानक निधन हैरान करने वाला है। वह एक अग्रणी उद्योगपति थे, जो देश की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे।’ PM ने कहा, ‘उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने पुलिस से उस सड़क हादसे की विस्तृत जांच करने को कहा, जिसमें साइरस मिस्त्री की जान चली गई है।
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis "shocked & deeply pained" at the demise of former chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry, speaks to DGP and gives instructions for detailed investigations pic.twitter.com/lE8jBHzYTn
— ANI (@ANI) September 4, 2022