संसद में चल रही थी बहस, उधर पति ने व्हाट्सप्प पर दिया पत्नी को 3 तलाक
लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल बेशक पास हो गया, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में एक पति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सप्प पर 3 तलाक दे दिया. दरअसल, 3 तलाक बिल को लेकर सदन में तीखी बहस चल रही थी कि तभी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक और तीन तलाक का मामला सामने आया. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सप्प पर तलाक दे दिया. हालांकि, ये मामला आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने में दर्ज कर लिया गया है.
विदेश में रहता है पति
बताया जा रहा है कि पति सऊदी अरब में रहा है और उसने दहेज को लेकर अपनी पत्नी को व्हाट्सप्प पर तलाक दे दिया. ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कानून मंत्री लोकसभा में ऐसी ही घटनाओं का तर्क देकर विपक्ष को 3 तलाक बिल का समर्थन करने को कह रहे थे. लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर हुई चर्चा के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव समेत कई सांसदों ने अपने तर्क रखे.
राज्यसभा में पास कराने की चुनौती
गौरतलब, है कि लोकसभा में गुरुवार को 3 तलाक बिल पास हो गया, लेकिन अब इस राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां पर इस बिल को पास कराने की चुनौती सरकार के सामने होगी क्योंकि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में सरकार को विपक्ष पर निर्भर रहना पड़ेगा. इससे पहले विपक्ष मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 को संसदीय कमेटी के पास भेजने की मांग कर रही थी, लेकिन वोटिंग से इस बिल को पास कर दिया गया.