पत्नी से परेशान पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार , हर 20 मिनट में करती है वीडियो कॉल

UP News: शक की कोई दवा नहीं होते है. बात जब भारतीय महिलाओं की हो, तो उनकी जांच के आगे तो केंद्रीय एजेंसियां भी फेल है. यूपी के आगरा जिले में ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है, जहां शादी के मात्र 8 महीने बाद ही नवविवाहित जोड़ा परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया.
 जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर की बीबी हर 20 मिनट पर पति को वीडियो कॉल करती थी. आहत होकर बैंक मैनेजर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि पत्नी से आहत बैंक शख्स की शादी वर्ष 2022 में हुई थी. वहीं, पीड़ित बैंक मैनेजर ने परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र के जरिए बताया कि उसकी पत्नी उसे हर 20 मिनट बाद लोकेशन देखने के लिए वीडियो काल करती है.
 इस दौरान दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा. मौके पर काउंसलर ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. खैर किसी रिश्ते में भरोसा होना बहुत जरूरी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles