इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम को 2 दिन के लिए बढ़ाया गया

इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम को 2 दिन के लिए बढ़ाया गया

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध पर दोनों पक्षों ने आपसी समझौता करते हुए 24 नवंबर से 4 दिवसीय विराम लगा दिया। इज़रायली सरकार ने भी इस फैसले को ग्रीन सिग्नल दिया था।

युद्ध विराम के बाद गाज़ा (Gaza) में पूरी तरह से सीज़फायर लग गया और इसका पालन दोनों पक्षों की तरफ से किया गया। साथ ही इस दौरान हमास की तरफ से बंधकों की रिहाई और इज़रायल की तरफ से फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी हुई। पर 4 दिवसीय इस युद्ध विराम का कल, सोमवार को आखिरी दिन था और आज, मंगलवार, 28 नवंबर से यह खत्म होने वाला था। पर फिलहाल यह युद्ध विराम खत्म नहीं होगा क्योंकि इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

गाज़ा में चल रहे युद्ध विराम को 2 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इज़रायल और हमास दोनों ही इसके लिए सहमत हो गए। कतर (Qatar) ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई और युद्ध विराम को 2 दिन बढ़ाए जाने की जानकारी सबसे पहले कतर के विदेश मंत्रालय की तरफ से ही दी गई।
एक महीने से भी लंबे समय से चल रहे युद्ध की वजह से गाजवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ दिन के युद्ध विराम की वजह से गाज़ावासियों को कुछ समय के लिए ही सही, पर राहत मिली।
हमास की तरफ से पहले ही युद्ध विराम को बढ़ाए जाने की इच्छा जताई गई थी। पर इज़रायल ने पहले ही साफ कर दिया था कि 4 दिवसीय युद्ध विराम के खत्म होने के बाद युद्ध फिर से शुरू होगा। पर अब इज़रायल ने भी युद्ध विराम को 2 और दिन बढ़ाने के लिए सहमति दे दी है। इसकी वजह बंधकों की रिहाई हो सकती है क्योंकि युद्ध विराम के दौरान इज़रायली बंधकों के साथ ही दूसरे देशों के भी कई बंधकों की रिहाई संभव हुई।
Previous articleउपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, बताया इस शताब्दी के युग पुरुष
Next articleउत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों के और करीब पहुंचे बचावकर्मी