वॉशिंगटन। देश की रक्षा एवं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड जॉन ने राष्ट्रीय तौर पर आपातकाल की घोषणा कर दी है। साथ में यह भी कहा कि इस प्रकार का कदम उठाना राष्ट्रीय हित में है। जिसको उन्होंने यह कहकर स्पष्ट किया कि यह अवैध आवेदकों के दावे से देश के लिए जरूरी है। अमेरिका राष्ट्रपति के लिए इस फैसले से अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर पर एक दीवार की जाएगी। जिसका निर्माण करने के लिए अरबों डॉलर संघीय कोशिश जारी हो सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ ट्रंप के लिए गए इस फैसले को डेमोक्रेट्स और अधिकार संगठनों ने गैरकानूनी करार दिया है और साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया है कि उनका इस बात को करना अमेरिका में आपातकाल घोषणा करना मैक्सिको की बॉर्डर पर दीवार लगाना यह संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग है।
रोज गार्डन के संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने इस फैसले को सही करते हुए कहा कि यह देश को आवाज़ को अपराधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी से बचाने के लिए बहुत ही उपयोगी था। सूत्रों से यह भी जानकारी मिलती है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्षिक को संबोधित करते वक्त बदले प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति खत्म करने का था। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आप यदि आना चाहते हैं तो बताएं साफ-साफ दावा किया है कि अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर की इस बात को मौजूदा सभी लोगों का समर्थन प्राप्त होने की बात कही। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इससे पहले भी बॉर्डर पर दीवार बनाते हो चुका था लेकिन बन नहीं पाई। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले अपनी रणनीति का जिक्र किया।