ट्रंप ने कहा, भारत से ‘2 मिनट’ में मोटर साइकिल पर टैरिफ रेट कराया कम

अमेरिका में गुरुवार को आयोजित एक रेसिप्रोकल ट्रेड एक्ट कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक हरे रंग का बोर्ड दिखाया. जिसके जरिए उन्होंने अलग अलग देशों से होने वाले नॉन रेसिप्रोकल टैरिफ उदाहरणों को पेश किया जिसमें उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए मोटरसाइकिल और व्हिस्की प्रोडक्ट्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत से 2 मिनट बात करके एक उचित समझौता कर लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हार्ल-डेविडसन मोटरसाइकिल पर उन्होंने भारत से बात कर आयात शुल्क यानि इम्पोर्ट फीस को आधा करा लिया जो कि एक उचित समझौता है. लेकिन भारत द्वारा अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले उच्च शुल्क से वो अब भी नाखुश हैं.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना ने की आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2 आतंकी गिरफ्तार

2 मिनट बात कर कम कराया टैरिफ- ट्रम्प

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर हम मोटरसाइकिल को एक उदाहरण के तौर पर देखें तो भारत में इसका टैरिफ 100 प्रतिशत था, इसके लिए मैंने भारत से सिर्फ 2 मिनट बात की और टैरिफ को घटाकर 50 प्रतिशत करवा दिया. हालांकि ये अभी भी 50 प्रतिशत है जबकि अमेरिका को आयातित की जाने वाली मोटरसाइकिलों पर 2.4 प्रतिशत का कर है. बावजूद इसके ये अभी भी एक सही सौदा है.

व्हिस्की के टैरिफ से नाराज ट्रम्प

वहीं ट्रम्प ने अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले हाई ड्यूटी पर नाराजगी जताई.ट्रंप ने भारत द्वारा वाइन पर लगाए गए हाई टैरिफ की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘भारत ने हाई टैरिफ लगा रखे हैं. वह बहुत ज्यादा चार्ज लगाते हैं. आप व्हिस्की को देखिए. भारत को टैरिफ लगाने से 150 फीसदी मिलती है जबकि अमेरिका को कुछ भी नहीं. भारत ने पिछले साल फरवरी में हार्ले-डेविडसन जैसी मोटरसाइकिल के आयात पर लगी कस्टम ड्यूटी को 50 प्रतिशत तक घटा दिया था.

अमेरिका ने दूसरे देशों पर लगाया आरोप

ट्रम्प ने इसे गलत बताया और भारत को धमकी दी कि वह भारत से आने वाली मोटरसाइकिलों पर टैरिफ बढ़ा देगा. व्हाइट हाउस में सांसदों के साथ बातचीत में राष्ट्रपति ने कहा कि रेसिप्रोकल ट्रेड अधिनियम से अमेरिकी कामकाजियों को अन्य देशों के साथ एक समान और उचित स्तर पर व्यापार करने की सुविधा देगा. वहीं, अमेरिका ने आरोप लगाया कि दुनियाभर के कई देश उसका फायदा उठा रहे हैं.

Previous articleगणतंत्र दिवस के मौके पर सेना ने की आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2 आतंकी गिरफ्तार
Next articleManikarnika Review: कंगना की मूवी देखकर दर्शक बोले- वो असली रानी है