राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच पिछले कुछ दिनों से बच्चों के पसंदीदा छोटा भीम और छुटकी चर्चा में बना हुए हैं। सोशल मीडिया पर तो छोटा भीम पर लोगों को इतना गुस्सा फूटा है कि #JusticeForChutki ट्रेंड करने लगा। अब सवाल ये कि आखिर कोरोना जैसे गंभीर संकटकाल में सब छोटा भीम और छुटकी की लाइफ में इतना इन्ट्रेस्ट क्यों लेने लगे। ऐसा क्या हो गया कि छुटकी की तरफ लोगों को सहानुभूति आ गई और छोटा भीम पर गुस्सा आने लगा। वजह है छोटा भीम की शादी की खबरें। ये बात आग की तरह फैल गई कि फेमस छोटा भीम कार्टून सीरियल के मुख्य कैरेक्टर छोटा भीम ने ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से शादी कर ली है। इसी को लेकर लोग भड़क गए और कहने लगे कि छोटा भीम ने अपने बेस्ट फ्रेंड चुटकी को धोखा दिया है। लोग चुटकी के लिए न्याय की गुहार लगाने लगे। सोशल मीडिया भी छोटा भीम, छुटकी और इंदुमती को लेकर बने तमाम मीम्स से भर गया। यहां तक की लोगों का तो शो के मेकर्स पर भी सवाल उठाने लगे। जिसके बाद मेकर्स को सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी, तो छोटा भीम और इंदुमती की शादी से बिल्कुल इतर थी।
छोटा भीम और राजकुमारी इंदुमती की शादी की सच्चाई
शो के मेकर्स ने सारे विवाद को खत्म करते हुए बताया कि छोटो भीम शो में ऐसा कुछ अभी तक हुआ ही नहीं है। उन्होंने बताया कि छोटा भीम और राजकुमारी इंदुमती की शादी की खबर पूरी तरह से झूठी है। छोटा भीम के निर्माता ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन ने इसे लेकर अपने फेसबुक पेज पर एक बयान भी जारी किया है.
जिसमें ग्रीन गोल्ड लिखा है, ‘हम सभी फैंस को ग्रीन गोल्ड की तरफ शुक्रिया कहना चाहते हैं कि उन्होंने अपने पसंदीदा किरदार छोटा भीम को इतना सारा प्यार दिया. हम सभी जानते हैं कि छोटा भीम, चुटकी और इंदुमती सहित शो के सभी पात्र अभी बच्चे हैं. किरदारों की शादी वाली वायरल खबर फेक है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे किसी भी खबर से कमेंट करने से बचें।’
#KillFakeNews #JusticeforChutkiOn behalf of Green Gold Animation, the makers of Chhota Bheem, we would like to thank…
Posted by Green Gold Animation on Thursday, June 4, 2020
मेकर्स की अपील
इसके साथ ही मेकर्स ने लोगों से अपील करते हुए बयान में लिखा कि हमारे फेवरेट बच्चों को अभी बच्चा ही रहने दें। प्यार और शादी जैसी बातों से उन्हें जोड़कर उनकी मासूम लाइफ को खराब न करें।
आखिर क्या है पूरा मामला
‘छोटा भीम’ कार्टून शो बहुत ही पुराना शो है। इसके मुख्य किरदार का नाम छोटा भीम है, जो लोगों को मुश्किलों से बचाता है। चुटकी उसकी सबसे अच्छी दोस्त है। जिस राज्य में भीम रहता है, उसका नाम ढोलकपुर हैं। इस शो की एक महत्वपूर्ण किरदार ढोलकपुर की राजकुमरी इंदुमती भी है। जब लोगों को पता चला कि भीम ने छुटकी से अलग होकर इंदुमती से शादी कर ली है। तो लोग नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर भी उनकी नाराजगी देखने को मिली। हालांकि, अब पता चला है कि शादी की खबर तो फेक थी।