आपकी आंखों में आंसू लाने वाली मां-बेटे की वायरल तस्वीर की असलियत ये है…जानिये सच

सोशल मीडिया पर कोई खबर या फिर तस्वीर तेजी से वायरल होती है। और हां अगर किसी बड़े फॉलोअर वाले यूजर्स के ग्रुप में पहुंचती है तो फिर क्या, ये जंगल की आग की तरह फैलती है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं। इटली की एक बेहद मार्मिक तस्वीर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हाल ही में साझा की गई। इस तस्वीर ने लोगों के दिल को इस कदर छुआ कि सबके जेहन में छा गयी। पहले जानिये इस तस्वीर में क्या था।

इस तस्वीर में एक मां है जो पारदर्शी प्लास्टिक के कवर में है और अपनी छाती से बच्चे को चिपकाये है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर इटली की है और इसमें बच्चे की मां को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है और उसकी हालत गंभीर है। महिला ने अंतिम इच्छा के मुताबिक डॉक्टरों से कहा कि वह आखिरी बार अपने बच्चे से मिलना चाहती है।

पड़ताल में कुछ और सामने आया

यूजर्स तस्वीर को साझा करते हुये लिखते हैं कि इटली की महिला कोरोना की तीसरी और आखरी स्टेज में थी, सामने उनका 18 महीने का बच्चा बहुत रो रहा था। उसने अपनी आखिरी इच्छा सरकार से जाहिर की की वो अपने बच्चे को गले लगाना चाहती है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद उनकी पूरी बॉडी को पारदर्शी मोम से कवर करके बच्चे को उसकी छाती पर लिटा दिया। बच्चा चुप हो गया और माँ भी……. हमेशा के लिये।’

फैक्ट चेक करने पर सच्चाई कुछ और ही निकली। रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर अमेरिका की फोटो एजेंसी Magnum Photos की वेबसाइट पर मिली। इसके कैप्शन में बताया गया है कि यह तस्वीर वाशिंगटन के फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर की है। वेबसाइट की माने तो, ये तस्वीर 1985 की है। बच्चा लेमिनार एयर फ्लो रूम में है जिसके चलते मां ने प्रोटेक्टिव गियर पहना हुआ है। बच्चे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होने वाला था।

इस तरह राजसत्ता की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा सच नहीं निकला…ये फेक है। वायरल तस्वीर कैंसर से जूझ रहे बच्चे को गले लगाती मां की है। इसका कोरोना वायरस से कोई भी कनेक्शन नहीं है। इसलिय सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करने से पहले ये तस्दीक कर लें कि अमुक खबर या तस्वीर में कितनी सच्चाई है।

Previous articleअक्षय कुमार का कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को सलाम, ‘तेरी मिट्टी’ गाने का नया वर्जन रिलीज
Next articleरंगोली चंदेल के बाद कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत, विवादित ट्वीट पर किया था बहन का सपोर्ट