Tunisha Sharma Death Case: मुंबई की अदालत ने तुनिषा मामले में आरोपी शिजान को 14 दिनों की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा

Tunisha Sharma Death Case: टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के केस में मुंबई की वसई अदालत ने आज सुनवाई की। इस दौरान न्यायालय ने आरोपी शीजान को फिर से 14 दिनों की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया। मालूम हो कि आरोपी टीवी अभिनेत्री शीजान खान की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी। शीजान को महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने वसई कोर्ट में पेश किया था।

गौरतलब हैकि तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में पुलिस ने उनके को-एक्टर शीज़ान खान को अरेस्ट किया है। तुनिशा की मां की तरफ़ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। शीजान के विरुद्ध तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि शीजान ने माना था कि वो तुनिशा के साथ रिलेशन में थे और धटना से 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था।

28 वर्षीय शीजान खान को 25 दिसंबर को हिरासत में लिया ृ गया था। वसई अदालत ने आरोपी शीजान को आज तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने केस में अब तक 27 लोगों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया हैं। पुलिस के मुताबिक, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles