आगरा में लोगों की जान बचाने के लिए अनोखे तरीके से अभियान की शुरूआत की है।निजी बैंक और ट्रैफिक पुलिस द्वारा टीवी कलाकारों को आगरा बुलाकर यमराज के गेटअप में शहर के चौराहों पर खड़ा किया गया है।
यमराज के वेश में कलाकार दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। वहीं यमराज की ड्रेस में टीवी कलाकार को देख लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
आगरा के चौराहों पर कलाकार यमराज की ड्रेस में घूमकर रहागीरों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने में लगे हुए हैं । एक बैंक के अधिकारियों के निवेदन पर आगरा आए टीवी कलाकार सुनील कुमार और उनकी टीम को यमराज के गेटअप में देख लोग अचंभे में पड़ रहे हैं। उनको देख कई लोग उनके ऊपर हंस भी रहे हैं। कई लोग उनके पास आने पर डर रहे है, लेकिन यातायात नियम तोड़ने वाले को पकड़ने के बाद टीवी कलाकार सुनील कुमार लोगों को बता रहे है है कि अगर आप लोगों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो हकीकत में वो यमराज के पास पहुंच जाएगें। वो तो सिर्फ नकली यमराज हैं, जो आप को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दे रहा है।
सुनील ने बताया की सड़कों पर वाहन चलाने वाले भी उनकी बातों को गंभीता से लते हुए यातायात नियमों का पालन भी करने में लगे हुए है। इस कार्य के लिए उनका सहयोग कई लोग कर रहे है। सहयोग करने के लिए कई समाजसेवी संस्था भी अभियान से जुड़ गई हैं।
डीसीपी यातायात अरुण चंन्द्र ने बताया कि यातायात के नियमों को लेकर एक बैंक के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रह है। इसको लेकर बैंक के अधिकारियों ने टीवी कलाकार भी बुलाए है जो यमराज की ड्रेस में चौराहों पर घूमकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का काम कर रहे है।