मशहूर टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने कुछ दिनों पहले ही अपना मुंडन करवाकर बाल कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दान कर दिए थे और अब वो मजूदरों को राशन बांटकर मदद कर रही हैं।
जया भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तेल और शक्कर के आधा-आधा और एक-एक किलो के राशन के पैकेट बनाती नजर आ रही हैं। इन पैकेटों को उन्होंने मड इलाके में काम करने वाले मजदूरों का बांटा। पैकिंग करते-करते जया गाना भी गा रही हैं, ‘देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान।’
जया के इस कदम की लोगों ने खूब तारीफ की है। इसके अलावा जया करीब पिछले 20 सालों से अपने इलाके में कुत्तों व अन्य जानवरों की देखभाल भी कर रही हैं। कोरोना महामारी के वक्त में उनका ये काम और भी बढ़ गया है। वहीं कुछ दिनों पहले जया ने बाल इसलिए दान कर दिए थे ताकि कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए विग तैयार करने में मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया था कि बालों को संभालने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। वो जब भी बाहर कुत्तों को खाना खिलाने जातीं तो आकर बाल धोने पड़ते थे, लेकिन अब सिर मुंडवाकर वो काफी रिलैक्स फील कर रही हैं।