Wednesday, April 23, 2025

टीवी की ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली और ज्योतिषी अमेय जोशी ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली। टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अब एक नई पारी का आगाज किया है। रूपाली ने आज आधिकारिक रूप से बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में रूपाली गांगुली को पार्टी नेता विनोद तावड़े ने सदस्यता दिलाई। रूपाली के साथ ही जाने माने ज्योतिषी अमेय जोशी ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद रूपाली गांगुली और अमेय जोशी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद रूपाली गांगुली ने बताया कि जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि एक नागरिक के नाते ही सही हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए। रूपाली ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मैं भी केंद्र सरकार के इस विकास के महायज्ञ का हिस्सा बनूं इसीलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई।

उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते मैं बहुत लोगों से मिलती हूं, मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं आगे कुछ अच्छा कर सकूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बताए रास्ते पर चलते हुए देश सेवा से जुड़ सकूं।

रूपाली ने कहा कि मैं चाहती हूं भविष्य में मैं कुछ ऐसा काम कर सकूं जिससे सभी को मुझपर गर्व हो। आपको बता दें टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है। अनुपमा भारतीय टेलीविजन इतिहास का हाईएस्ट रेटिंग वाला शो है।

आज रूपाली गांगुली छोटे पर्दे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि अनुपमा से पहले साराभाई वर्सेज साराभाई सीरियल के जरिए रूपाली अपनी पहचान बना चुकी थीं लेकिन अनुपमा ने उनके नेम और फेम में चार चांद लगा दिए। रूपाली इसके अतिरिक्त सुकन्या, संजीवनी भाभी, कहानी घर घर की, बिग बॉस सीजन 1 और अदालत जैसे कई शोज में भी काम कर चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles