बंगाल में पढ़ाया जा रहा भगवान राम के विदेशी होने का पाठ!, जानें पूरा मामला..

बंगाल में पढ़ाया जा रहा भगवान राम के विदेशी होने पाठ!, जानें पूरा मामला..

ट्विटर पर एक बंगाली किताब का फोटो वायरल हो रहा है। इस किताब में लिखा गया है कि भगवान राम एक विदेशी थे। बताया जा रहा है कि इस किताब के पब्लिशर शिरीन मसूद हैं। इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।ट्विटर पर वायरल हो रही इस पोस्ट को अभी तक लगभग 2,800 लोगों ने ट्वीट किया है। इसके साथ ही, मुकेश पांडेय नाम के एक यूजर ने एक दूसरा फोटो पोस्ट किया है। इसमें वायरल हो रहे फोटो का हिंदी ट्रांसलेशन है। फोटो में साफ-साफ लिखा है कि ‘राम’ शब्द का अर्थ होता है- भटकने वाला। साथ ही, ‘राम’ और ‘रोमिंग’ शब्द में समानता दिखाई गई है।

फोटो की पुष्टि करने के लिए पत्रिका ने बंगाली लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि जो बात बंगाली और हिंदी फोटो में लिखी हुई है, वो लगभग सेम है। बंगाली युवक सूर्या बोस ने बताया, “बंगाली फोटो में ये साफ-साफ लिखा गया है कि बुक में बताई हुई ये कहानी रामायण में लिखी हुई है।” वहीं, दूसरी तरफ पंडित मनु त्रिपाठी ने बताया, ये कहानी सच नहीं है, क्यूंकि रामायण के मुताबिक भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था।”

बता दें 2 साल पहले भी ऐसी ही तस्वीर यरल हुई थी। उस समय एक टीवी चैनल ने इस वायरल फोटो की पड़ताल की जिसमें इसे फेक बताया गया था।

Previous articleभूकंप से 19 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
Next articleRRR के नाटू-नाटू गाने पर नाचने लगी एलन मस्क की टेस्ला, देखें वीडियो